STAY HOME
STAY SAFE
दस्तक दुनिया
समाचार, विचार, संवाद
भानु प्रताप गवेल की रिपोर्ट
तौलीपाली । मालखरौदा ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कर्रापाली के आश्रित ग्राम दारीमुड़ा मे रोजगार गारंटी में कोरोना संबंधित नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। गौरतलब हो कि 13 मार्च से 6 मई तक लोकडाउन किया गया है, जिसमें शासन के कोरोना संबंधित नियमों का पालन करते हुए काम करने की अनुमति दिया गया है लेकिन ग्राम दारीमुड़ा में रोजगार गारंटी में शासन के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ग्राम दरी मुड़ा में दिनों से रोजगार गारंटी का काम किया जा रहा है जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग काम करने आ रहे हैं यहां तक कि छोटे-छोटे बच्चे भी नजर आते हैं, लेकिन काम करते समय ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और ना ही लोग मास्क लगाए हुए नजर आते हैं। जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरपंच और सचिव की होनी चाहिए। लोगो द्वारा मास्क ना लगाने पर चालान काटा जा रहा है यहां तक कि घर के अंदर जा जाकर शासन भी द्वारा मास्क ना लगाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं। अब देखना यह हैं कि बिना सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क के रोजगार गारंटी चला रहे और शासन की नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे इन सरपंच और सचिव के खिलाफ शासन क्या कार्रवाई करेंगे ?
कोविड 19 संबंधित नियमों की पालन करवाई जाएगी
शासन के नियमों का उल्लंघन करने के संबंध में मालखरौदा सीईओ ने कहा कि कोविड19 संबंधित नियमों की पालन करते हुए काम कराने की अनुमति दी गई हैं, यदि नहीं कर रहे हैं तो उन्हें पालन करवाई जाएगी।
संदीप कुमार पोयाम
सीईओ, जनपद पंचायत मालखरौदा

0 Comments