देवी माता दरहागोसाईन मंदिर में कोरोना काल में नव दंपत्ति शादी के पवित्र बंधन में बंधे

 STAY HOME

STAY SAFE



       दस्तक दुनिया

समाचार, विचार, संवाद



Dastak duniya riporter मालखर्रौदा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम परसी के प्रसिद्ध मंदिर देवी मां दरहागोसाईन के मंदिर में कोरोना काल की इस विषम परिस्थिति में देवी माता को साक्षी मानकर सोशल डिस्टेंस के पालन करते हुए शादी विवाह की पवित्र बंधन में नव दंपत्ति कि शादी संपन्न हुआ वर पक्ष बरतुंगा एवम् वधू पक्ष पीहरीद के थे ,जिन्होंने रस्में रिवाज से साथ जन्म जन्मांतर के लिए देवी मां मंदिर में बिधी विधान से  विवाह के पवित्र बंधन में बंधे, शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए भीड़ नहीं लगाते हुए शुभ विवाह  किया गया जिसमें गांव के मेला समिति के दो सदस्य एवं बैगा ही सामिल रहे।मास्क एवम् सैनिटाइजर का उचित व्यवस्था किया गया था।शासन के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए दस जने के जनसंख्या में ही विवाह संपन्न हुआ।इसी बीच अचानक भीड़ येकट्ठा होने लगा तभी ग्राम कोटवार द्वारा सभी को वहां से तुरंत हटाया गया ।और सफलता पूर्वक शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार विवाह संपन्न हुआ।



Post a Comment

0 Comments