भानु प्रताप गवेल की रिपोर्ट
जांजगीर चापा- पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद टीएमसी के पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़,आगजनी की सहित लगभग 10 पार्टी कार्यकर्ताओं की की गई हत्या की घटना को लेकर निंदा व्यक्त करते हुए अपने- अपने घरों के सामने वर्तमान कोविड-19 के संक्रमण का शासन द्वारा निर्देशित दिशा निर्देशों का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया, इस दौरान जांजगीर-चांपा लोकसभा के सांसद गुहाराम अजगळे,जांजगीर-चांपा विधायक नारायण चंदेल, अकलतरा विधायक सौरभ सिंह,भाजपा जांजगीर-चांपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा,भाजपा पूर्व सांसद कमला पाटले मालखरौदा मंडल अध्यक्ष चन्द्र कुमार चन्द्रा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्याम नायक मंडल महामंत्री श्री चंद्रनारायण सिंह चंद्रा मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश पांडे विजय धिहरे समेत मालखरौदा मंडल के समस्त *कार्यकर्ताओं ने अपने अपने निवास के सामने तख्तियां लगाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए टीएमसी सरकार के क्रियाकलापों की घोर निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की
, वहीं सभी मंडल में भाजपा जांजगीर-चांपा जिला द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के तहत मंडल के पदाधिकारी, सदस्यों एवं जिले के विभिन्न मोर्चा,/ प्रकोष्ठओं के कार्यकर्ताओं तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के निर्वाचित भाजपा समर्थित जनप्रतिनिधियों ने भी इस धरना प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एवं सुरक्षा मास्क लगाकर विरोध किया,
तथा पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती होने के बाद जिस तरह से ममता बनर्जी के कार्यकर्ताओं ने गुंडागर्दी की है, तथा बंगाल में जिस तरह से भाजपा के कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर मारते हुए उनकी हत्या की गई है, एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में तोड़फोड़ कर आगजनी की गई यह लोकतंत्र की हत्या है, तथा भारत देश में आजादी के बाद पहली बार ऐसा देखने को मिला है कि विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद किसी राजनीतिक पार्टी ने द्वेषवश ऐसा घृणित कृत्य किया
पार्टी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल की घटना में दोषी समस्त लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, जिससे लोकतंत्र को बचाया जा सके 5 मई को धरने में बैठकर ममता बनर्जी सरकार का विरोध करते नजर आए

0 Comments