ALWAYS WEAR
FACE COVER
सफाई, दवाई, कडाई । जीतेंगे कोरोना से लड़ाई
जनहित में सर्वदलीय टीम से काम करना मालखरौदा की ऐतिहासिक परंपरा।
24 घंटा सतत निगरानी रखी जावेगी मरीजो की।
कोविड केयर की व्यवस्था दुरुस्त करने कोई कसर नही छोड़ेंगे-
कोविड हॉस्पिटल में मरीजो की बेहतर से बेहतर देखभाल हेतु सीसी टी वी कैमरा लगना मालखरौदा क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी बात है।
मालखरौदा- कोविड केयर कमेटी के अध्यक्ष और कोविड सेंटर के सुपर मोनिटरिंग प्रभारी कुमार जितेंद्र विजय बहादुर सिंह जी कहते है कि हम हर संभव कोविड सेंटर को दुरुस्त करने में लगे है। जिसमे ना तो कोई दलगत राजनीति है और ना ही कोई समाजवाद, है तो बस एकमंच "सर्वदलीय" जो मालखरौदा की एतिहासिक परंपरा भी है, कि हम एक होकर जनहित में सामने आते है, और आज फिर पूरे दुनिया की सबसे बड़ी महामारी से जंग लड़ने "कोविड केयर कमेटी" मालखरौदा तैयार है। जहाँ हम कोरोना से मरीजो को बचाने हर सम्भव प्रयास करेंगे।
वही कोविड केयर कमेटी के सदस्य के साथ कोविड सेंटर के आलराउंडर सदस्य लालू गबेल जी कहते कि है कि पूरे क्षेत्र की जनता कुछ नही तो सिर्फ हमे वैचारिक सहयोग देते रहे, कोरोना से जंग जरूर जीतेंगे। गबेल ने कहा यह हमारी कमेटी की एक बड़ी पहल है, जो हमने कोविड सेंटर में सीसी टीवी कैमरा लगवा। जिसमे मरीजों की बेहतर से बेहतर देखभाल के साथ साथ हम डयूटीरत लोगों पर भी निगरानी रख सकते हैं, हमारी कमेटी की प्रयास है हम कोई कसर नही छोड़ेंगे कोरोना से लड़ने।
भानु प्रताप गवेल की रिपोर्ट



0 Comments