लोडिंग और अन लोडिंग हो रही थी तभी धमक गए तहसीलदार ,प्रभारी टी आई समेत नगर पालिका कर्मी की दुकान शील

 सफाई, दवाई, कड़ाई, कोरोना से जीतेंगे लडाई। 

ALWAYS WEAR

FACE COVER



            

   दुष्यंत लहरें की रिपोर्ट                 

   सारंगढ:-कोविड19 का उल्लंघन करना मनीष अग्रवाल को भारी पड़ गयाजब उसे ट्रांसपोर्ट की दुकान पर स्थानीय प्रशासन की दबिश हुई । जानकारी की मुताबिक कलेक्टर भीम सिंग के द्वारा  लाकडाउन में कोरोना के रोकथाम कोलेकर जारी आदेश में यह शाफ स्पष्ट है कि कोई भी ट्रांसपोर्ट रात्रि 11 बजे से सुबह 6 बजे निर्धारित समय मे ही लोडिग या ऑन लोडिंग का कार्य कर पाएंगे है एवं उस समय के द्वारा सुबह दोपहर लोडिंग ऑन लोडिंग का कार्य करते पाए जाने पर संस्थान को आगामी आदेश तक शील करने या जुर्माने की कार्यवाही की जा सकती है इसी तारतम्य में तहसीलदार अग्रवाल प्रभारी टी आई कमल किशोर पटेल एवं नगर पालिका कर्मी की संयुक्त टीम के द्वारा मनीष अग्रवाल के ट्रांसपोर्ट की दुकान पर कार्यवाही करते हुए आगामी आदेश तक के लिए शील कर दिया है ।


Post a Comment

0 Comments