सफाई, दवाई, कड़ाई, कोरोना से जीतेंगे लडाई।
ALWAYS WEAR
FACE COVER
मालखरौदा, फगुरम- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया दिनांक 08.05.2020 को चौकी आकार लिखित शिकायत दी की इसके ग्राम भाटा का हीरा शंकर डनसेना पिता दिलचंद डनसेना इसकी नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ अश्लील फोटो खींचकर अश्लील फोटो को व्हाट्स एप - फेसबुक में वायरल करने की धमकी देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाया तथा इस बात की जानकारी किसी को देने से देने पर जान से मारने की धमकी दिया । प्रार्थिया की लिखित शिकायत चौकी फगुरम में अप. क्र 197/2021 धारा 294.506.376 भा. द .वि. 6 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामला महिला संबंधित होने से आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारुल माथुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर (डभरा) श्री बी .एल.खुण्डिया के मार्गदर्शन में प्रकरण के आरोपी हीरा शंकर डनसेना पिता दिलचंद डनसेना उम्र 22 वर्ष साकिन ग्राम भाटा को आज दिनांक 09.05.2021 के 11:45 बजे उसके सकुनत से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया और न्यायीक रिमाण्ड पर भेज गया । उक्त कर्यवाही में चौकी प्रभारी कामिल हक़ , फलेन्द्र मनहर , मिठ्ठू बर्मन, योगेश साहू, परमेश्वर मिरी, योगेश राठौर, संजीता कस्यप , का योगदान रहा

0 Comments