डीजे पूर्णतःबंद लाउडस्पीकर पर नियम व समयसीमा तय

 मस्तूरी थाना में डीजे संचालकों का बैठक सम्पन्न


लक्ष्मी कांत 


मस्तूरी ।थाना परिसर में शनिवार को गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर थाना क्षेत्र के सभी डीजे संचालक के साथ बैठक की गई. इस बैठक में मस्तूरी तहसीलदार जयंती देवांगन व थाना प्रभारी हरीशचंद्र टांडेकर ने सभी डीजे संचालक को बताया कि सभी को कानून व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी गई है. उन्होंने बताया कि उत्सव के दौरान शांति और सद्भाव बनाए रखने पर ज़ोर दिया गया है.साथ ही मा.सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय के आदेशानुसार लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के लिए 70डीस्बेल निर्धारित व समय सीमा रात 10बजे तक का पालन करने के निर्देश भी दिए गए. 

डीजे संचालन पर पूर्णतः बंद रहेगा. उन्होंने आगे बताया कि धार्मिक जुलूसों के दौरान किसी भी प्रकार के उत्तेजक गाने बजाने की अनुमति नहीं होगी. भक्ति गीतों को ही बजाने की अनुमति दी जाएगी. इसके अलावा, जुलूस के मार्ग में किसी भी प्रकार की अड़चन डालने वाले असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस की पैनी नज़र रहेगी. 


किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.गणेश चतुर्थी ,व विसर्जन के दौरान पुलिस की गश्त भी बढ़ा दी जाएगी ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. थानाप्रभारी ने सभी से शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की है।





Post a Comment

0 Comments