यूरिया खाद की कमी, व्यापारी उठा रहे हैं फायदा

 मनमाने दामों पर बेच रहे हैं किसानों को


जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे बैठे 

लक्ष्मी कांत 


मस्तूरी। क्षेत्र के सेवा सहकारी समिति में यूरिया खाद किसानों को नहीं मिल रहा है। खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं, खाद नहीं मिलने से किसान धान के फसल में युरीया खाद नहीं डाल पा रहे हैं। किसानों  ने बताया कि यूरिया खाद को लेकर वे लोग सेवा सहकारी समितियों का चक्कर लगा लगा कर थक चुके हैं, 



पर कहीं नहीं मिल रहा है।क्षेत्र के किसानो ने बताया कि क्षेत्र के जयरामनगर, मस्तूरी,वेद परसदा,मल्हार,पचपेड़ी जलसों, सुलौनी ,भरारी,जोंधरा, चिल्हाटी में दुकानदारों के द्वारा ब्लेक में खाद बेचा जा रहा है और मनमाने ढंग से चुपके-चुपके खाद की बिक्री की जा रही है। दुकानदारों के द्वारा अपरिचित व्यक्ति को न देकर सिर्फ परिचित व्यक्ति को खाद दिया जा रहा है। वहीं उनसे मनचाहा राशि ₹800 से लेकर ₹1000 प्रति बोरा तक लिया जा रहा है,वहीं किसानों ने यह भी बताया कि दुकानदारों के द्वारा दिन के बजाय अंधेरी रात में यूरिया खाद की बिक्री की जा रही है। किसानों ने बताया कि धान के फसल के लिए यूरिया खाद का छिड़काव करना अभी जरूरी है। लेकिन खोजने पर कहीं भी उन लोगों को यूरिया खाद नहीं मिल पा रहा है। किसानों ने प्रशासन से यूरिया खाद की बिक्री में मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है।




Post a Comment

0 Comments