हेलमेट वितरण कर जागरूकता फैला रहा पुलिस विभाग

 सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाकर हेलमेट वितरित 



लक्ष्मी कांत 

पचपेड़ी  / सड़क सुरक्षा  के अंतर्गत पचपेड़ी क्षेत्र वासियों को यातायात के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को पचपेड़ी थाना प्रभारी श्रवण टंडन ने थाना परिसर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पचपेड़ी क्षेत्र के पत्रकारों को हेलमेट वितरित किए गए, इस पहल का उद्देश्य न केवल लोगों को सुरक्षा के महत्व से अवगत कराना था 

बल्कि हेलमेट के नियमित उपयोग को बढ़ावा देना भी था ।कार्यक्रम में थाना प्रभारी श्रवण टंडन ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के दौरान हेलमेट न पहनने के कारण 60% मामलों में लोगों की जान चली जाती है हेलमेट सिर की चोट से बचने का सबसे प्रभावी साधन है।

 उन्होंने अपील की की सभी लोग हेलमेट का नियमित उपयोग करें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने में अपनी भूमिका निभाये थाना प्रभारी ने कहा कि हेलमेट पहनने की आदत न केवल दुर्घटनाओं से बचाव करती है 

बल्कि जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करती है साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बिना हेलमेट के टू व्हीलर चलाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उक्त कार्यक्रम में छ.ग.श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मी कांत ,सचिव रामगोपाल भार्गव,सुभाष टंडन, अमर यादव रूपचंद राय, जितेंद्र लहरे ,संजय निषाद ,मिथलेश साहू ,भवानी राय दिनेश कुमार , भुवन आदि उपस्थित रहे।




Post a Comment

0 Comments