STAY HOME
STAY SAFE
दस्तक दुनिया
समाचार, विचार, संवाद
जांजगीर चाम्पा। जिले के थाना डभरा अंतर्गत पुलिस चौकी फगुरम क्षेत्र में आसपास के गांवों में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ रही है। सरकारें कोरोना संक्रमण को रोकने के प्रयासों में जुटी है वही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कोरोना का कोई डर नही है प्रसाशन ने शादी समारोह में केवल 10 लोग अनुमित किये हैं लेकिन गांवों में दस गुना से अधिक लोग शादी समारोह में शामिल हो रहे हैं जमकर बैंड बाजे डीजे बजाए जा रहे हैं लोग ना तो माक्स लगाते हैं और न ही दो गज की दूरी बना रहे हैं। ऐसा ही नाजरा फगुरम गांव में देखने को मिला जंहा बैंड बाजे के साथ सैकड़ों की संख्या में बिंदोली निकाली गई आपको बता दे कि कुछ दिन पहले कोरोना से गांव में तीन लोगों की मौत तथा दर्जनों से ऊपर संक्रमित मिले हैं फिर भी लोगों द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल को ताक में रखकर भारी लापरवाही बरती जा रही है इनको प्रसाशन का कोई डर नहीं है। अब तीव्र गति से ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना पैर पसार रहा है वही मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। ऐसे में प्रसाशन की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यवाही नही होना एक बड़ा सवाल पैदा करता है।
भानु प्रताप गवेल की रिपोर्ट


0 Comments