दर्दनाक सड़क दुर्घटना, बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत, कोसीर पामगढ़ का मामला

 

STAY HOME

STAY SAFE


      दस्तक दुनिया

समाचार, विचार, संवाद



लक्ष्मीकांत की रिपोर्ट

जांजगीर- जिले के पामगढ़ ब्लॉक में एक बाइक सवार युवक नदी की पुल पर अचानक गिर पड़ा, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही युवक की मौत हो गई | घटना पामगढ़ थाना के ग्राम कोसीर और ससहा के मध्य पुल की है |


मिली जानकारी के अनुसार युवक रतन लाल करियारे पिता राम अवतार करियारे उम्र 25 साल बिलासपुर जिले के कानन पेंडारी गांव का निवासी है| ससहा में इसका ससुराल है, घटना से लग रहा है की वह बिलासपुर की ओर से आ रहा था | कोसीर पुल पर उसका बाइक अनियंत्रित होकर गिर गया| गिरने से युवक के सिर पर गंभीर चोट आई और खून बहने लगा| जब लोग उसके पास पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी | खबर लिखे जाने तक मौके पर 112 की टीम पहुंच चुकी है | पूरी जानकारी जाँच के बाद ही घटना स्पष्ट हो पाएगी |

Post a Comment

0 Comments