भानु प्रताप गवेल
मालखरौदा- शासन के कोरोना संबंधित नियमों का पालन करते हुए काम करने की अनुमति दिया गया है लेकिन ग्राम आमनदुला में रोजगार गारंटी में शासन के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ग्राम आमनदुला में दिनों से रोजगार गारंटी का काम किया जा रहा है जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग काम करने आ रहे हैं यहां तक कि छोटे-छोटे बच्चे भी नजर आते हैं, लेकिन काम करते समय ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और ना ही लोग मास्क लगाए हुए नजर आते हैं। जिससे कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरपंच और सचिव की होनी चाहिए। लोगो द्वारा मास्क ना लगाने पर चालान काटा जा रहा है यहां तक कि घर के अंदर जा जाकर शासन भी द्वारा मास्क ना लगाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं। अब देखना यह हैं कि बिना सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क के रोजगार गारंटी चला रहे और शासन की नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे
ग्राम पंचायत आमनदुला में कोविड नियमों को ताक पर रखकर कराया जा रहा मनरेगा कार्य। लोगों के बीच सामाजिक दूरी का पालन नहीं।तस्वीर में लोगों को समूह में देखा जा सकता है। वहीं मौके पर सरपंच सचिव भी नदारद हैं ग्रामीणों के भरोसे ही कार्य कराया जा रहा है।
जहां छत्तीसगढ़ बढ़ते कोरोना के मामले में सबसे आगे निकलता जा रहा है वहीं पंचायत की लापरवाही दण्डनीय है। तो वहीं सचिव का अपराध भी कम नहीं है एक जिम्मेदार शासकीय पद पर रहते हुए सचिव द्वारा ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के नियम का कराना तो दूर खुद ही नदारत है इससे समझा जा सकता है कि यहां के सचिव अपनी जिम्मेदारियों और कर्त्तव्य को लेकर कितने सजग हैं।
जहां लोगों का बाहर निकलना तक मना है घर पर रहें सुरक्षित रहें कहा जा रहा वहीं लोगों को इकट्ठा कर मनरेगा कार्य लिया जाना लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं तो क्या है।
शासन के नियमों का उल्लंघन करने के संबंध में मालखरौदा सीईओ ने कहा कि कोविड19 संबंधित नियमों की पालन करते हुए काम कराने की अनुमति दी गई हैं, यदि नहीं कर रहे हैं तो उन्हें पालन करवाई जाएगी।.......
संदीप कुमार पोयाम
सीईओ, जनपद पंचायत मालखरौदा


0 Comments