राज्य स्तरीय कराटे स्पर्धा में सांदीपनी के खिलाड़ियों ने लगाई पदको की झड़ी

 

 


मस्तुरी :- छत्तीसगढ़ कराटे एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशीप 2025 प्रतियोगिता 26- 27 जुलाई को तोरवानाका बिलासपुर स्थित सांस्कृतिक भवन छठघाट में सम्पन्न हुआ।प्रतियोगिता में सांदीपनी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्रशंसनीय प्रदर्शन करते हुए पाँच स्वर्ण, आठ रजत व सात कांस्य पदक प्राप्त करने में सफलता प्राप्त किया।स्वर्ण पदक विजेता एम. अश्विन वर्मन, अक्षत प्रजापति, दक्ष कुमार साहू, संशुभ पाटले, सवि खंडेल रहे। तथा रजत पदक प्राप्त करने वाले वंश पाटले, सात्विक कुर्रे, आर्यवीर सिंह चंदेल, पंकज सिंह, आर्यगुप्ता, दीपिका सिंह आदित्य पटेल, श्रीजेश पटेल रहे। प्रिंसी कश्यप, अकांक्षा सेन, समर रात्र, प्रेम सोनी, जेम्स बांड, प्रियाजेल कश्यप, मंयक चंद्रा ने कांस्य पदक हासिल कर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया।

इस अवसर पर सांदीपनी एकेडमी के आंतरिक समन्वयक श्रीमती संखातिर सेल्वी, आईटी आई प्रमुख सुनील प्रजापति ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।विद्यालय के प्राचार्य देबोज्योति मुखर्जी ने इस कामयाबी का श्रेय बच्चों के परिश्रम व कराटे कोच फ़िजा बानो के कुशल मार्गदर्शन को दिया।





Post a Comment

0 Comments