बिजली बंद की समस्या को लेकर जनपद सदस्य ने कनिष्ठ यंत्री को सौंपा ज्ञापन

 



लक्ष्मी कांत 

पचपेड़ी / सब स्टेशन अंतर्गत भरारी फीडर में आने वाले गांव जलसों, भरारी, सुलौनी, केवतरा, सुकुलकारी इन गांव में एल टी कनेक्शन की तार बहुत ही जर्जर हो चुकी है आपको बता दे विद्युत विभाग मानसून आने से पहले मेंटेनेश करने की बात भले ही कर ले

 लेकिन थोड़ी सी बरसात और हवा चलने पर विद्युत विभाग की पोल खुल जाती है जी हां हम बात कर रहे हैं विगत 15 दिनों से पचपेड़ी उप केंद्र से संचालित भरारी फीडर अंतर्गत आने वाले गांव में 15 दिनों से बिजली की आंख मिचोली से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों पढ़ने वाले विद्यार्थियों और बुजुर्गों को बिजली न होने के कारण बहुत सी परेशानी होती है इन सभी समस्याओं के निदान को लेकर जनपद सदस्य जनपद पंचायत मस्तूरी राजकुमारी कुर्रे ने कनिष्ठ यंत्री को  ज्ञापन सौंपा और जल्द ही बिजली  की समस्या से निजात दिलाने की मांग की।



Post a Comment

0 Comments